अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के तीसरे ढालपुर के रथ मैदान में 8,000 महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सजकर महानाटी डाली। इस दौरान इन महिलाओं की ओर से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने, नशा मुक्ति और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। रथयात्रा में महिलाएं कुल्लवी पट्टू और धाठू लगाकर पहुंचीं। वाद्ययंत्रों की थाप पर महिलाओं ने नाटी डाली...
#InternationalKulluDussehra #KulluDussehra #KulluDussehra2022